मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो एक कोल्ड ड्रिंक ऐड का है, जिसे शाहरुख ने शेयर किया है। इस वीडियो में उनका लुक लंबे बालों के साथ बिल्कुल अलग लग रहा है। शाहरुख वीडियो की शुरुआत में सिनेमा हॉल में अपनी फिल्म देखते हैं। फिल्म में आगे दिखाया जाता है कि वह ट्रेन के ऊपर और फिर ट्रेन के अंदर विलेन से लड़ते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, “नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान।”
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म ‘पठान’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे।