तापसी पन्नू -प्रतीक बब्बर स्टारर ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर की आने वाली फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गयी है।


ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। तरन आदर्श ने फिल्म की टीम की रैप-अप पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।


अरशद सैयद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी-प्रतीक के अलावा प्रतीक गांधी और हरलीन सेठी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को ‘जंगली पिक्चर्स’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है।