वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से होस्ट डेविड मुइर ने पूछा कि अगर अगली बार भी उन्हें इस बार की ही तरह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करना पड़े, तो क्या वह तब भी चुनाव लड़ेंगे?, इसके जवाब में राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा, ”अब आप मुझे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जी, हां बल्किुल मैं तब भी चुनाव लड़ूंगा। आखिर क्यों मैं डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न दौड़ू? इससे तो प्रतस्पिर्धा की भावना और भी प्रखर होगी। कहा कि अगर उनकी सेहत ठीक रही तो वह साल 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। एबीसी चैनल पर बुधवार को प्रसारित हुए कार्यक्रम ‘वर्ल्ड न्यूज टूनाइट’ में आयोजित एक साक्षात्कार के दौरान जब शो के होस्ट डेविड मुइर ने राष्ट्रपति से दोबारा चुनाव लड़ने की उनकी योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने जवाब में ”हां” कहा। बाइडेन ने कहा, ”किस्मत में मेरा बहुत यकीन है। मेरी जिंदगी में कई दफा किस्मत ने मेरा साथ दिया है। अगर इस वक्त मेरी सेहत जैसी है वैसी ही रही तो बेशक मैं अगली बार भी चुनावी दौड़ में शामिल होऊंगा।”
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper