मौसम : उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बढ़ी ठंड

लखनऊ। पहाड़ों पर अचानक गलन बढ़ने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को सुबह से लखनऊ, वाराणसी और सहारनपुर में बूंदाबांदी होने लगी। सीतापुर में ओले गिरे हैं। वहीं हवाई सेवा में भी इसका असर देखा गया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दो तीन दिन तक सर्द हवाओं के साथ पश्चिमी और पूरब के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक गुप्ता ने बताया कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी बिजली की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ में बूंदाबांदी शुरू हो गई है।
केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।