इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 50 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, राज्य समाचार एजेंसी (आईएनए) ने प्रांत के गवर्नर के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे दृश्यों में अल-कुट में एक पाँच मंजिला इमारत में रात भर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं, जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।

गौरतलब है कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने कहा है कि जाँच के शुरुआती नतीजे 48 घंटों के भीतर घोषित किए जाएँगे। आईएनए ने गवर्नर के हवाले से कहा कि हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.