Google ने पेश की दो नई सुविधाएं, सर्च के समय काम आएंगे ये तरीके

Google ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए सर्च फीचर पेश किए हैं। कंपनी ने सर्कल टू सर्च को अब Pixel 8 Pixel 8 Pro और Samsung Galaxy S24 सीरीज पर उपलब्ध कराया है जिससे यूजर्स स्क्रीन पर सर्कल हाइलाइट या टैप करके आसानी से उस टॉपिक को सर्च कर सकते हैं। वहीं Multisearch with Lens में अब विज़ुअल मैच्स से परे एआई-आधारित इनसाइट्स लाता है।

Google भारत के साथ-साथ दुनिया भर में भी लाखों यूजर्स है, जो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ नई सुविधाएं पेश की हैं, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर सर्च करने के ज्यादा ऑप्शन देते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने दो नए तरीके पेश किए हैं जिनका उपयोग आप सर्च को रन करने के लिए कर सकते हैं। ये नए सर्च फीचर्स जिनरेटिव एआई आधारित है और आपको सर्च के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं। यहां हम आपको दो तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए मददगार होंगे।

Circle या हाइलाइट करके सर्च करना
जैसा कि हम जानते हैं कि इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने गैलेक्सी S24 डिवाइस को लॉन्च किया था, जिसमें आपको सर्कल टू सर्च फीचर देखने को मिलेगा।
अब कंपनी ने इस फीचर को Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध कराया है। ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा जल्द ही और अधिक डिवाइस के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

इस फीचर्स में आप जिस भी चीज या शब्द के बारे में सर्च करना चाहते हैं तो आसानी से उस क्षेत्र को सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप कर सर्च कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सर्किल टू सर्च फीचर को 31 जनवरी को चुनिंदा प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो रहा है, जिसकी शुरुआत Pixel 8, Pixel 8 Pro और नई Samsung Galaxy S24 सीरीज से होगी।

Multi Search में एआई का इस्तेमाल

जैसा कि हम जानते हैं कि 2022 में, लेंस ने मल्टीसर्च की शुरुआत की, जिससे यूजर्स इमेज और टेक्स्ट दोनों का उपयोग करके खोज कर सकते हैं।

इसमें आप कैमरे या अपलोड की गई इमेज के माध्यम से प्रश्न पूछने के लिए Google ऐप का उपयोग करते समय, एडवांस मल्टीसर्च अनुभव विजुएल मिलान से परे एआई-संचालित इनसाइट्स देता है।
ये आपको उस टॉपिक के बारे में छोटा सवाल पूछता है और एआई आधारित जानकारी देता है।

यह सुविधा अब यू.एस. में अंग्रेजी में उपलब्ध है, यू.एस. के बाहर के यूजर्स और सर्च जेनरेटर एक्सपीरियंस (एसजीई) में शामिल लोग Google ऐप में इसका प्रिव्यू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.