घर पर आप बिना तंदूर के नान रोटी बना सकते हैं। आइए जानते हैं बनाने का आसान तरीका।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
500 ग्राम मैदा, 2-3 चम्मच दही, 1 टी स्पून बेकिंग सोडा, 1 टी स्पून नमक, 1 टी स्पून पिसी चीनी, 1 कप गर्म पानी, 3 चम्मच मक्खन
विधि :
– सबसे पहले एक कटोरे में मैदे, नमक और पीसी चीनी मिला लें।
– अब इसमें दही और बेकिंग सोडा मिलाकर दो मिनट के लिए छोड़ दें।
– बाद में मैदा में गुनगुना पानी मिलाकर आटे को नरम गूंथ लें।
– अब आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लें।
– अब नान को पलटकर दूसरी तरफ हल्का पानी लगाकर उंगलियों से थपथपाएं।
– गैस पर कढ़ाई को उल्टा करके गर्म करें और उसमें नान को ऐसे लगाएं कि वह चिपक जाए।
– नान को आधा ढककर पकाएं, इसे पलटकर दोनों तरफ से पका लें।
– आपकी तंदूरी नान तैयार है।