प्रशांत महासागर के दक्षिणी हिस्से में बसा द्वीपीय देश टोंगा में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र टोंगा से लगभग 280 किमी (174 मील) दक्षिण-पश्चिम में 167.4 किमी (104 मील) की गहराई में स्थित था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

फिजी के नजदीक भी महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
इससे पहले यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने शुरू में फिजी द्वीप समूह के दक्षिणी क्षेत्र के पास भूकंप के लिए 7 की तीव्रता की सूचना दी थी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper