ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना ,अब नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। अपने शानदार अभिनय से वह सबका दिल जीत लेते हैं। लेकिन ये बात शायद ही आप जानते होंगे कि अपने संघर्ष के दिनों में वह ट्रेन में गाकर पैसा कमाते थे।

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म शूजीत सिरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान खुराना ने फैंस के दिलों में अपनी एक जगह बना ली थी। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने परदे पर अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों को इम्प्रेस किया। लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार आयुष्मान खुराना की फिल्म इंडस्ट्री में ए लिस्टर एक्टर बनने की जर्नी काफी लंबी रही है। कभी ट्रेन में गाना गाकर लोगों का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना आज कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर बताएंगे।

चंडीगढ़ में हुआ था आयुष्मान खुराना का जन्म

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था और आज वह अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान खुराना एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता पेशे से एक ज्योतिष हैं और मां हाउस वाइफ हैं। आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में अपनी पहली नौकरी की, जहां उन्होंने बतौर आरजे काम किया।

टेलीविजन रियलिटी शो से की थी अपनी शुरुआत

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बनाने के लिए एक लंबा संघर्ष किया है। उन्होंने आरजे की नौकरी के बाद टीवी का रुख किया और रियलिटी शो का हिस्सा बने। आयुष्मान खुराना की शुरुआत रोडीज 2 से हुई थी। इस सीजन को उन्होंने जीता था। इसके बाद उन्होंने एमटीवी के कई शो होस्ट किए। आयुष्मान खुराना उस दौरान लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने 17 साल की कम उम्र में एक चैनल के रियलिटी शो ‘पॉपस्टार’ में पार्टिसिपेट किया था।

स्ट्रगल के दिनों में ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जिन्होंने एक्टिंग में नाम कमाने से पहले सिंगिंग की दुनिया में अपना जादू बिखेरा है। कुछ सालों पहले आयुष्मान खुराना ने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया था कि जब वह अपने स्ट्रगल के दिनों में आते जाते थे तो वह पश्चिम एक्सप्रेस से लेकर पंजाब मेल में अपने दोस्तों के साथ गाना गाते हुए जाते थे। लोग उन्हें इतना ज्यादा पसंद करते थे कि खुशी-खुशी पैसे दे देते थे। इतना ही नहीं आयुष्मान ने ये भी बताया कि उन्हें टीसी ये बात कहते थे कि आपके गाने की ट्रेन में काफी डिमांड है। ऐसे करते हुए आयुष्मान छोटी मोटी कमाई कर लेते थे

आज आयुष्मान खुराना की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बॉलीवुड में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना आज एक फिल्म का करोड़ों में चार्ज करते हैं और अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयुष्मान खुराना एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ चार्ज करते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 9 मिलियन यानी कि 67 करोड़ के आसपास है। आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्मों की बात करे तो वह जल्द ही डॉक्टर जी और एक्शन हीरो फिल्म में नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.