देश में कोविड के सक्रीय मामलों में तेजी से गिरावट, पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने मामले दर्ज.. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए कोविड आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे के दौरान 145 नए कोरोनो संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं। जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,946 हो गए हैं और कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,650) दर्ज हुई। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 5,30,728 है। अगर दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें को वो 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत दर्ज हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों, कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत रह गया है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोविड से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,48,976 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत रह गई है।

220.22 करोड़ लोगों की मिली कोविड वैक्सीन की खुराक

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.22 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश ने 4 मई को 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी थी वहीं, 23 जून को तीन करोड़ और पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़के लोगों को वैक्सीन की खुराक देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

आपको बता दें, भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ के पार चले गए थे। साल 2021 में 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.