यहां जाने विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना के समय भगवान ब्रह्मा की मदद की थी। इन्होंने ही संसार का मानचित्र तैयार किया था। ये वास्तुकला के अद्वितीय गुरु हैं इसलिए आज के दिन वास्तु दिवस भी मनाया जाता है।

 हिंदू पंचांग के अनुसार, 17 सितंबर यानी सृष्टि के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस पृथ्वी पर जो भी चीजें मौजूद हैं उसका निर्माण भगवान विश्वकर्मा के द्वारा ही हुआ है।

भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर भी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना के समय भगवान ब्रह्मा की मदद की थी। इन्होंने ही संसार का मानचित्र तैयार किया था। ये वास्तुकला के अद्वितीय गुरु हैं, इसलिए आज के दिन वास्तु दिवस भी मनाया जाता है। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर औजारों, मशीनों, उपकरणों, कलम, दवात आदि की पूजा की जाती है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति के ऊपर भगवान विश्वकर्मा की कृपा है, तो बिजनेस में तरक्की और उन्नति जरूर मिलती है। आइए जानते हैं कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा किस विधि से करें, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त।

विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त 

विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त- 17 सितंबर को सुबह 07 बजकर 39 मिनट से सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक

दूसरा शुभ समय- दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक

तीसरा शुभ समय- दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शाम 04 बजकर 52 मिनट तक

विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे हैं खास योग

इस साल विश्वकर्मा पूजा पर एक से बढ़कर एक शुभ योग बन रहे है, जिसका असर हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ेगा। इस दिन एक नहीं बल्कि 4 शुभ योग बन रहे हैं।

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 06 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक

द्विपुष्कर योग – दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तक

रवि योग- सुबह 6 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक

अमृत सिद्धि योग- सुबह 6 बजकर 6 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक

विश्वकर्मा पूजा 2022 पूजन विधि

  • इस दिन प्रातकाल सभी कामों से निवृत्त होने के साथ दुकान, कारखाना, ऑफिस आदि की सफाई करके स्नान कर लें।
  • इसके बाद विश्वकर्मा पूजा का संकल्प करें।
  • अब पूजा स्थान वाली जगह कारखाने, ऑफिस आदि में एक चौकी में साफ वस्त्र बिछाकर विश्वकर्मा जी की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें।
  • कलश की भी स्थापना करें। इसके लिए एक लोटे में जल भर कर उसके ऊपर आम के पत्ते रख दें। इसके बाद एक नारियल में कलावा लपेटकर ऊपर रख दें।
  • अब विश्वकर्मा जी को दही, अक्षत, फूल, धूप, अगरबत्ती, चंदन, रोली, फल, रक्षा सूत्र, सुपारी, मिठाई, वस्त्र आदि अर्पित करें।
  • इसके बाद औजारों, यंत्रों, वाहन, अस्त्र-शस्त्र आदि की भी पूजा करें।
  • पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करें।

ऊँ आधार शक्तपे नम:

ऊँ कूमयि नम:

ऊँ अनन्तम नम:

ऊँ पृथिव्यै नम:।

  • मंत्रों का उच्चारण करने के बाद कपूर या घी के दीपक से करें।
  • इसके बाद हवन कर लें।
  • अंत में भगवान विश्वकर्मा जी से भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए बिजनेस में तरक्की और उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगे।
  • अंत में प्रसाद वितरित कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.