जिस लम्हें का इंतजार लोगों को सालों से था वो फाइनली आ गया है। जी हां, मारुति सुजुकी की जिम्मी के TVS शूट के दौरान की फोटो सामने आई है। ये इसकी ऑफिशियल फोटो भी है। इस फोटो से साफ हो गया है कि 2023 की शुरुआत में ही इसे लॉन्च किया जाएगा। वैसे, भी मारुति इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने वाली है। इसे TVS शूट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ग्रीन कलर में दिखने वाली जिम्नी में 5-डोर दिए हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। माना जा रहा है कि थार की तुलना में इसकी कीमत काफी कम होगी। ऐसे में थार के ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकती है। बता दें कि मारुति जिम्मी को टेस्टिंग के दौरान देश की अलग-अलग लोकेशन पर देखा जा चुका है।
TVS शूट फोटो से सस्पेंस खत्म
मारुति जिम्नी के TVS शूट के दौरान सामने आई फोटो से ये साफ होता है कि ये 5-डोर मॉडल होगा। हालांकि, ये 5 सीटर होगी या 7 सीटर, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फोटो में ये ग्रीन कलर या यूं कहा जाए कि तोतिया कलर में नजर आ रही है। इसमें हैवी अलॉय दिख रहे हैं। साथ ही, इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी बेहतर नजर आ रहा है। थार की तुलना में इसकी लंबाी ज्यादा दिख रही है। इस मॉडल में चौड़े फेंडर, ऊंचा बोनेट, बाउंसी लुक और बड़े ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसमें LED हेडलाइट मिलेगी। स्टेपनी को इसमें पीछे की तरफ ही लगाया गया है। हालांकि, स्टेपनी में अलॉय मिलेगा या रिम, ये कवर के चलते नहीं दिख रहा है।
5 डोर जिम्नी का इंजन
इस ऑफ-रोड कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000 rpm पर अधिकतम 101bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 130 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। ये इंजन न्यू ब्रेजा, अर्टिगा और सियाज में भी आ रहा है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। ऑफ-रोड एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस को अंडरपिन करेगी और सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो 4 व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी, 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और लो रेंज ट्रांसफर गियर के साथ आएगी। वहीं, इसके बेस वैरिएंट की कीमत 10 लाख से कम हो सकती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर की कीमत
माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी 5-डोर को शोकेस करेगी। इसके तुरंत बाद इस SUV को लॉन्च भी किया जा सकता है। इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर और फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा। जिम्नी 5-डोर की कीमतें रुपए 12.50 लाख से शुरू होने की संभावना है। इसका टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपए तक जा सकती है। 
सुजुकी जिम्नी को सिर्फ 3 स्टार रेटिंग
ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी जिम्नी 3-डोर को क्रैश टेस्ट में 5 में से केवल 3 स्टार रेटिंग मिली है। ऑफरोडिंग के लिए बनी इस SUV को सुरक्षा के लिहाज से काफी स्ट्रांग होना था। SUV एडल्ट के लिहाज से 73% तो बच्चों के लिहाज से सिर्फ 84% ही सुरक्षित है। यह सेफ्टी असिस्ट के मामले में 50% ही सुरक्षित है। इसमें 15 इंच और 16 इंच टायर्स के ऑप्शन्स दिए गए हैं जो 5 स्पोक अलॉय व्हील के साथ आते हैं।
 Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					