संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। सांसद ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा पर आज जमकर हमला बोला है। राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। सांसद ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कश्मीर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है।
खालिस्तानी नारों पर केंद्र की भी जिम्मेदारी
संजय राउत ने इसी के साथ पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे लगने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी नारे लगना देश के लिए ठीक नहीं है। राउत ने कहा कि इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper