अगर आपको अपने हाथों को खूबसूरत रखना है तो, यूज़ करे ये हैंड मास्क

हाथों को खूबसूरत और मुलायम बनाने साथ ही डेड स्किन दूर करने के लिए किचन में मौजूद कुछ चीज़ें से तैयार कर सकते हैं बेहतरीन हैंड मास्क। तो आइए जानते हैं इस हैंड मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।

 खूबसूरती का मतलब ज्यादातर लोगों के लिए चेहरे की सुंदरता है, जो सही नहीं। जरा सोचिए आपका चेहरा चमकता रहे लेकिन हाथ-पैर गंदे और रूखे हों, तो कैसा लगेगा। इसलिए जितना जरूरी चेहरे को चमकाना है उतना ही जरूरी हाथ-पैरों की तरफ भी ध्यान देना। तो किचन में मौजूद नेचुरल चीज़ों के मदद से कैसे हाथों की खूबसूरती रख सकते हैं बरकरार, जानेंगे आज इसके बारे में।   

1. शहद- गाजर मास्क

इस हैंड मास्क से डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं और इससे हाथों में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है। ऐसे में आपके हाथ साफ, निखरे और मुलायम नजर आएंगे।

इसके लिए आपको चाहिए

1 गाजर और शहद

ऐसे बनाएं ये मास्क

– इसके लिए गाजर को उबालकर पीस लें।

– अब एक कटोरी में 1-1 चम्मच गाजर पेस्ट और शहद मिलाएं।

तैयार पेस्ट को स्क्रबिंग करते हुए हाथों पर लगाएं।

– इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें।

– गुनगुने पानी से हाथों का साफ कर लें। बाद में हाथों पर क्रीम लगा लें।

2. एवॉकाडो हैंड मास्क

इस मास्क से त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। हाथों का रूखापन, डेड स्किन की समस्या बहुत आसानी से दूर हो जाएगी। ऐसे में हाथ साफ और मुलायम नजर आएंगे।

इसके लिए आपको चाहिए

1 एवॉकाडो पल्प, 2 टीस्पून दही, 2 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल

ऐसे बनाएं ये मास्क

– इसके लिए एक एवॉकाडो को मिक्सी में पीसकर पल्प निकालें।

– अब इसे बोल में डालें। दही, शहद और ऑलिव ऑयल मिलाएं।

– तैयार पेस्ट से हाथों पर मसाज करें।

– हाथों को 20 मिनट तौलिया में लपेटने के बाद साफ कर लें।

3. आलू मास्क

आलू हाथों पर लगाने से त्वचा में चमक आ जाती है। अगर डार्क स्पॉट्स या टैनिंग की समस्या है तो इस मास्क को लगाने के बाद वह भी दूर हो जाएगी।

इसके लिए आपको चाहिए

1 उबला हुआ आलू, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल

ऐसे बनाएं यह मास्क

– मैश किए आलू में ऑलिव ऑयल डालें। इसके बाद इस मिश्रण को हाथों पर लगाएं।

– अब 15 मिनट तक इस मास्क को हाथों पर लगा रहने दें। इसके बाद हाथ साफ कर लें।

– नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे।

4. नारियल तेल मास्क

नारियल तेल त्वचा को गहराई से नौरिश करेगा। इससे आपके रूखे, बेजान हाथों की स्किन रिपेयर होगी। ऐसे में हाथ साफ, मुलायम और ग्लोइंग नजर आएंगे।

इसके लिए आपको चाहिए

1 टीस्पून नारियल का तेल, 1 टीस्पून शिया बटर

ऐसे बनाएं यह मास्क

– इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच नारियल तेल और शिया बटर मिलाएं। अब इसमें आवश्यकतानुसार कच्चा दूध मिलाएं।

– इससे हाथों पर 3-5 मिनट तक मसाज करें। 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद हाथों को साफ कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.