अगर आपको भी लेना है कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन तो इसे जरुर पढ़े

इंफिनिक्स अपने यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन्स लाता रहा है। हाल ही कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस को लॉन्च किया था। आज हम इस स्मार्टफोन की रिव्यू करेंगे ताकि आप जान सकें कि यह स्मार्टफोन आपके लिए कितना सही है।

ने हाल ही में अपने नए स्मार्ट Infinix Smart 6 Plus को लॉन्च किया है। आज है इस फोन का रिव्यू करेंगे। यह एक बजट फ्रैंडली, बड़ी बैटरी और अच्छे फीचर्स के साथ आता है। यह एक मेड इन इंडिया डिवाइस है। Infinix Smart 6 Plus का लुक भी काफी बेहतरीन और स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी हल्का है।

डिस्प्ले

Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन में आपको एक 6.82 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें आपको 1600 x 720 Pixels रेजॉल्यूशन मिलता है। फोन HD+ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 263 ppi है। फोन में 500 nits का पीक ब्राइटनेस है, जिसकी वजह आप धूप में भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन की डिस्प्ले के ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी फोन की बैटरी लाइफ लंबे वक्त तक चल सकती है।

डिजाइन

Infinix Smart 6 Plus के डिजाइन की बात करें तो फोन का बैंक काफी अच्छा दिखाई देता है। इसमें आपको Mirror Back Design मिलता है, जो इसे देखने में काफी खुबसूरत बनाता है। फोन के कॉर्नर्स को राउंड शेप और फ्लेट कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 2 बड़े बटन स्टाइल में कैमरा मिलता हैं। यह 2 LED Flash सपोर्ट के साथ आता है।

कंपनी ने फोन के पीछे की तरफ Infinix की ब्रांडिंग मिलती है। फोन के बॉटम में USB चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल सपोर्ट मिलता है। फोन के लेफ्ट साइड सिम ट्रे और राइट साइड में पावर बटन, वॉल्यूम बटन दिया गया है। फ्रंट में WaterDrop Notch कैमरा और स्पीकर्स हैं। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक और फेस अनलॉक काफी तेज है। फोन में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है।

प्रोसेसर

Infinix Smart 6 Plus में MediaTek Helio G25 चिपसेट दिया गया है। फोन को अधिक इस्तेमाल करने पर यह गर्म नहीं होता और इसे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है। फोन में 6GB RAM एक्सपैंडेबल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में गेम खेलने पर आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

कैमरा

इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका 8 मेगापिक्सल का AI Dual रियर कैमरा डुअल फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी है। फोटोग्रॉफी की बात करें तो आप इससे काफी अच्छी पिक्चर खीच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.