आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद सरकारी बैंक निजी बैंक और एनबीएफसी के द्वारा होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है। ऐसे में होम लोन लेने से पहले ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए।
भारतीय रिजर्व बैंककी ओर से पिछले चार महीनों में रेपो रेट में करीब 1.4 फीसदी की वृद्धि की गई है। इस कारण देश में होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा हुआ है। बढ़ती ब्याज दरों के बीच घर खरीदारों को सस्ता लोन मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप होम लोन लेने से सभी बैंक और एनबीएफसी की ब्याज दरों की तुलना करें, जिससे आप पर ईएमआई का बोझ कम से कम पड़ें।
सरकारी और निजी बैंकों के अलावा कई नॉन बैंकिंग कंपनियां भी आकर्षक व्याज दरों पर होम लोन पर ब्याज दे रही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।
एनबीएफसी में होम लोन ब्याज दर
एनबीएफसी एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनीज ग्राहकों को आकर्षक दरों पर ब्याज दे रही हैं।सबसे सस्ता होम लोन बजाज फिनसर्व की ओर से 7.7 प्रतिशत पर दिया जा रहा है। इसके बाद पीएनबी हाउसिंग 7.99 प्रतिशत, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस 8 प्रतिशत, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8 प्रतिशत, टाटा कैपिटल 8.1 प्रतिशत, एचडीएफसी लिमिटेड 8.1 प्रतिशत, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.2 प्रतिशत, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.7 प्रतिशत, सुंदरम होम फाइनेंस 9.15 प्रतिशत और रिलायंस होम फाइनेंस 9.75 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।
सरकारी और निजी बैंकों के अलावा कई नॉन बैंकिंग कंपनियां भी आकर्षक व्याज दरों पर होम लोन पर ब्याज दे रही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।
एनबीएफसी में होम लोन ब्याज दर
एनबीएफसी एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनीज ग्राहकों को आकर्षक दरों पर ब्याज दे रही हैं।सबसे सस्ता होम लोन बजाज फिनसर्व की ओर से 7.7 प्रतिशत पर दिया जा रहा है। इसके बाद पीएनबी हाउसिंग 7.99 प्रतिशत, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस 8 प्रतिशत, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8 प्रतिशत, टाटा कैपिटल 8.1 प्रतिशत, एचडीएफसी लिमिटेड 8.1 प्रतिशत, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.2 प्रतिशत, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.7 प्रतिशत, सुंदरम होम फाइनेंस 9.15 प्रतिशत और रिलायंस होम फाइनेंस 9.75 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।
सरकारी बैंकों में होम लोन पर ब्याज दर
सरकारी बैंकों में सबसे सस्ता होम लोन सेंट्रल बैंक की ओर से 7.2 प्रतिशत की दर पर दिया जा रहा है, जबकि सबसे महंगा होम लोन एसबीआई द्वारा 8.05 प्रतिशत पर दिया जा रहा है। अन्य बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया 7.8 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.8 प्रतिशत, इंडियन बैंक 7.9 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 7.9 प्रतिशत, पंजाब एंड सिंध बैंक 7.9 प्रतिशत, यूको बैंक 7.9 प्रतिशत,यूनियन बैंक ऑफ 7.9 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा 7.95 प्रतिशत पर होम लोन दे रहे हैं।