अगर आप भी इन समस्याओं का लगातार सामना कर रही हैं तो यहां दिए गए हेयर पैक्स को करें ट्राय..

बालों का झड़ना लगातार है जारी ग्रोथ सही से नहीं हो रही चमक के साथ उनकी सॉफ्टनेस भी हो गई है गायब अगर आप भी इन समस्याओं का लगातार सामना कर रही हैं तो यहां दिए गए हेयर पैक्स को करें ट्राय।

मौसम गर्मी का हो, बारिश या फिर सर्दी का… बालों का झड़ना हर एक मौसम में बरकरार है, चमक के साथ उनकी ग्रोथ भी न के बराबर है, तो आपको जरूरत है उनके एक्स्ट्रा केयर की। नियमित तौर पर ऑयलिंग, शैंपू के साथ-साथ बालों को पोषण देने के लिए हेयर पैक्स भी लगाना जरूरी है। फलों से बने हेयर मास्क सबसे बेस्ट होते हैं। तो आज हम घर में बनाए जाने वाले कुछ ऐसे हेयर पैक्स के बारे में जानेंगे जो बालों से जुड़ी कई समस्याएं करते हैं दूर।

1. आंवला से बाल का झड़ना होगा कम

सामग्री– 2 आंवले, 2 टेबलस्पून दही

विधि

– आंवलों को अच्छी तरह धोकर थोड़े से पानी में उबालें और ठंडा होने पर कद्दूकस करें। इसमें दही-थोड़ा पानी मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद सिर धो लें।

– हफ्ते में दो बार इसे लगाने से कुछ ही दिनों में बाल झड़ने कम हो जाएंगे।

2. केले से बालों की चमक रहेगी बरकरार

सामग्री– 1 केला मैश किया हुआ, 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून दही

विधि

– बोल में तीनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर अंगुलियों के पोरों से बालों की जड़ों में लगाएं और 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। 15 दिन में एक बार इसे लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।

3. हेल्दी व खूबसूरत बालों के लिए एवॉकाडो

सामग्री– 1 पके एवॉकाडो का पेस्ट, 2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल

विधि

– बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।

– महीने में दो बार इसे लगाएं, बाल हेल्दी व। खूबसूरत होने लगेंगे।

4. नारियल तेल देगा घने व चमकदार बाल

सामग्री– 4 टेबलस्पून कोकोनट मिल्क, 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, 1 टेबलस्पून शहद

विधि

– बोल में कोकोनट मिल्क, ऑलिव ऑयल, शहद को मिलाकर हल्का गुनगुना करें और स्कैल्प के साथ बालों में भी अच्छी तरह लगाएं।

– लगभग एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से सिर धोकर कंडीशनर लगाएं। हफ्ते में एक या दो बार यह मास्क इस्तेमाल करें, जल्दी ही बाल घने व चमकदार हो जाएंगे।

5. ग्रीन टी सॉफ्ट बालों के लिए

सामग्री– 2 ग्रीन टी बैग्स, एक अंडा

विधि

– एक कप गुनगुने पानी में ग्रीन-टी बैग डालें और 3-4 मिनट बाद बैग निकालकर अलग कर दें।

– तैयार ग्रीन टी में अंडा मिलाकर अच्छी तरह फेंटें और बालों-स्कैल्प पर लगाएं।

– लगभग आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।

– जल्द रिलल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इसे इस्तेमाल करें।

6. मजबूत व घने बालों के लिए

सामग्री– एक मुट्ठी ताजी धनिया, 2 टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल

विधि

– धनिए की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर पीस लें।

– इसमें एलोवेरा जेल, थोड़ा सा पानी मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं और लगभग 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

– हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, कुछ ही दिनों में बाल लंबे-घने हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.