दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी काफी खराब श्रेणी में है। राष्ट्रीय राजधानी में ठंड बढ़ रही है। रविवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की चादर नजर आई। दिल्ली की हवा पिछले कुछ दिनों से लगातार बेहद खराब श्रेणी में है और इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी 315 पर है। इससे पहले शनिवार की सुबह हवा की गुवणत्ता 301 के सूचकांक पर था। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा नोएडा में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 एएक्यूआई पर रहा।
इससे पहले शनिवार को ‘SAFAR’ ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है। सफर ने जानकारी दी थी कि तापमान में आई गिरावट एवं सतही हवा धीमी होने की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है। बताया गया था कि दिल्ली में तीन दिन तक उत्तर-पश्चिम दिशा से ऊपरी हवाएं आएंगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इन तीनों में दिल्ली में सर्दी का प्रकोप भी बढेगा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो अलीपुर में 342, शादीपुर में 351, आईटीओ के पास 351, सिरी फोर्ट के पास 349, मंदिर मार्ग के पास 322, पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 के पास है। यह हवा की बहुत ही खराब श्रेणी है।