अमेरिकी यूनिवर्सिटी में डाटा साइंस के छात्र वरुण मनीष छेड़ा की हत्या हो गई जिसके बाद उसके रूममेट को हिरासत में ले लिया गया है। वरुण के साथ रहने वाला युवक कोरिया का है।
अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र की हत्या कर दी गई। वहां के इंडियाना में कोरियाई युवक के साथ रह रहे 20 वर्षीय भारतीय युवक की हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के बाद युवक के रूममेट को हिरासत में ले लिया गया है। इंडियाना पोलिस का वरुण मनीष छेड़ा पर्डयू यूनिववर्सिटी का छात्र था।