मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले राम मंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी सुबह 11:05 पर राम कथा पार्क स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। जहां सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महंत सुरेश दास, महंत अवधेश दास व महंत डॉ भरत दास ने उनकी अगवानी की।
सीएम योगी इसके बाद सरयू तट स्थित परमहंस के समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से सीएम का काफिला सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कर आरती उतारी।
इसके बाद वे राम जन्म भूमि गए हैं, जहां रमलला का दर्शन पूजन करने के बाद दिगंबर अखाड़ा में परमहंस रामचंद्र दास के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे।