गृह प्रवेश की गणना महत्वपूर्ण आयोजनों में की जाती है। इसलिए इस कार्य को प्रारंभ करने से कई दिन पहले ही शुभ तिथि और मुहूर्त निकाल लिए जाते हैं। आइए जानते हैं जनवरी से दिसंबर के बीच कब-कबी है गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त।
हिन्दू धर्म में गृह प्रवेश को महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यों में गिना जाता है। इसलिए इस धार्मिक क्रिया को आयोजित करने के लिए मुहूर्त और तिथि का विशेष ध्यान रखा जाता है। अब जब नववर्ष 2023 जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे कई लोग हैं जो नए साल में घर लेने और नए घर में गृह प्रवेश की योजना बना रहे हैं। ज्योतिष पंचांग में गृह प्रवेश के लिए उत्तम तिथि और शुभ मुहूर्त दोनों के विषय में बताया गया है। आइए जानते हैं वर्ष 2023 में जनवरी से दिसंबर के बीच कब-कब है गृह प्रवेश के मुहूर्त और तिथि।
नववर्ष 2023 गृह प्रवेश के दिन
जनवरी गृह प्रवेश मुहूर्त
फरवरी गृह प्रवेश मुहूर्त
मार्च गृह प्रवेश मुहूर्त
अप्रेल गृह प्रवेश मुहूर्त
अप्रेल में गृह प्रवेश के लिए दिन उपलब्ध नहीं!
मई गृह प्रवेश मुहूर्त
जून गृह प्रवेश मुहूर्त
जुलाई गृह प्रवेश मुहूर्त
जुलाई में गृह प्रवेश के लिए दिन उपलब्ध नहीं!
अगस्त गृह प्रवेश मुहूर्त
अगस्त में गृह प्रवेश के लिए दिन उपलब्ध नहीं!
सितंबर गृह प्रवेश मुहूर्त
सितंबर में गृह प्रवेश के लिए दिन उपलब्ध नहीं!
अक्टूबर गृह प्रवेश मुहूर्त
अक्टूबर में गृह प्रवेश के लिए दिन उपलब्ध नहीं!
नवंबर गृह प्रवेश मुहूर्त
- 17 नवम्बर 2023, शुक्रवार; शुभ मुहूर्त- रात्रि 11:47 से अगली सुबह 05:22 बजे तक
- 18 नवम्बर 2023, शनिवार; शुभ मुहूर्त- प्रातः 05 बजकर 22 मिनट से सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक
- 22 नवम्बर 2023, बुधवार; शुभ मुहूर्त- संध्या 05:07 से अगली सुबह 05:21 बजे तक
- 23 नवम्बर 2023, गुरुवार; शुभ मुहूर्त- प्रातः 05:21 से संध्या 07:31 बजे तक
- 27 नवम्बर 2023, सोमवार; शुभ मुहूर्त- दोपहर 01 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 21 मिनट तक
- 29 नवम्बर 2023, बुधवार; शुभ मुहूर्त- प्रातः 05:21 से दोपहर 12:29 बजे तक
दिसंबर गृह प्रवेश मुहूर्त
- 6 दिसम्बर 2023, बुधवार; शुभ मुहूर्त- प्रातः 01:34 बजे से अगली सुबह 04:59 बजे तक
- 8 दिसम्बर 2023, शुक्रवार; शुभ मुहूर्त- प्रातः 07:24 बजे से अगली सुबह 05:01 बजे तक
- 15 दिसम्बर 2023, शुक्रवार; शुभ मुहूर्त- सुबह 06 बजकर 40 मिनट से रात्रि 09 बजे तक
- 21 दिसम्बर 2023, गुरुवार; शुभ मुहूर्त- सुबह 08:07 बजे से रात्रि 08:39 बजे तक