पश्चिमी देशों की तरह लखनऊ की सड़कों और चौराहों को रोशन किया जाएगा। यह शुरुआत तो आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हो रही है लेकिन सजावट आगे भी रहेगी। शहीद पथ को फसाड लाइटों से कुछ यूं रोशन किया जा रहा है कि दूर से लगेगा जैसे पूरी एलिवेटेड रोड ही लाइट में तब्दील हो गई। महाराष्ट्र की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन और पुलों को नीचे की ओर रंगीन रोशनी से जगमग किया जा रहा है।
मेट्रो के सचिवालय, हजरतगंज, लखनऊ विश्वविद्यालय, इन्दिरा नगर स्टेशन सज कर तैयार हो चुके हैं। पुलों को एलईडी रोशनी से जगमगाने में अभी दो माह का समय लगेगा। यह कार्य कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर किया जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पूर्व किसी ने कमिश्नर को महाराष्ट्र मेट्रो स्टेशन की सजावट का वीडियो दिखाया था। उसे देखने के बाद कमिश्नर ने एलएमआरसी के अधिकारियों को बुलाकर विचार विमर्श किया। इसके बाद सजावट का कार्य शुरू हो गया। आकर्षक स्टेशन और पुल आने वाले समय में लोगों का ध्यान मेट्रो की ओर खींचेंगे। इससे मेट्रो में सवारी करने वालों की संख्या भी बढ़ेगी। स्टेशनों को एलईडी और फसाड लाइटों से सजाया संवारा गया है।