आप इन 3 होममेड मास्क की मदद से अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं..

गर्मियों में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से अक्सर हमारे चेहरे का निखार कम होने लगता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इस मौसम में हम अपना त्वचा का खास ख्याल रखें। आप इन 3 होममेड मास्क की मदद से अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं।

गर्मियों का मौसम अपने साथ सिर्फ चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ही नहीं, बल्कि कई सारी समस्याओं को भी लेकर आता है। इस मौसम में न सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्याएं होती हैं, बल्कि हमारी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। दरअसल, तेज धूप की वजह से इस मौसम में टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याएं काफी आम होती है। ऐसे में लोग अक्सर गर्मियों में खुद को धूप से बचाने के लिए कई सारे उपाय करते हैं। कुछ लोग जहां सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग धूप में खुद को ढककर बाहर निकलते हैं।

लेकिन तमाम उपायों और सुरक्षा के बाद भी गर्मियों में चेहरे का निखार कम हो जाता है। धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा पर गंदगी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से चेहरा काफी डल नजर आने लगता है। अगर आप भी गर्मियों में डल होते चेहरे की वजह से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर पर ही तैयार कर अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेक मास्क के बारे में-

मुल्तानी मिट्‌टी और चंदन फेस मास्क

सामग्री

  • दो चम्मच मुल्तानी मिट्‌टी
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो चम्मच चंदन पाउडर

फेस मास्क बनाने का तरीका

  • फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्‌टी, चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • अब इसमें जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद इस तैयार पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • चेहरे में मौजूद ऑयल और गंदगी को दूर करने के लिए इस फेस मास्क को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी और शहद का फेस मास्क

सामग्री

  • एक चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच दही
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर

ऐसे बनाएं फेस मास्क

  • हल्दी और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री डालें।
  • अब इन सबकों अच्छे से मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट कर सूखने दें।
  • बाद में गुनगुने पानी की मदद से इसे साफ कर लें।
  • इस मास्क के इस्तेमाल से एक्ने को रोकने में मदद मिलेगी।
  • बेहतर परिणाओं के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं।

राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क

सामग्री

  • दो चम्मच चावल का आटा
  • एक चम्मच शहद
  • एक टमाटर

ऐसे में तैयार करें फेस मास्क

  • राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर के छिलकों को निकाल कर उसे पीस लें।
  • अब टमाटर की इस प्यूरी में चावल का आटा और शहर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • बस तैयार है राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क।
  • इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।
  • टमाटर में मौजूद विटामिन ए, सी और के त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करते हैं और इससे एक्ने भी कम होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.