इन दो कंपनियों ने किया शेयर बाजार में  जबरदस्त इजाफा, पढ़े पूरी ख़बर

बीते सप्ताह में आईटी सेक्टर की कंपनियां-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस के मार्केट कैपिटल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़कर सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में अन्य लाभ में रहीं।

कितना बढ़ा मार्केट कैप: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियो के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्चस्तर 62,293.64 अंक पर बंद हुआ। 

टीसीएस का मार्केट कैप: सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस के मार्केट कैप में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।   रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,95,997.32 करोड़ रुपये रहा।

एसबीआई का क्या हाल: आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 5,451.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,71,094.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 2,674.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,87,908.63 करोड़ रुपये रही।

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,034.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,01,523.93 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस रुख के उलट अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया।

बता दें कि शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.