इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी प्रोगाम काउंसिसिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजी काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क भुगतान शामिल होगा। वहीं जिन उम्मीदवारों ने जाति श्रेणी – ओबीसी एससी एसटी ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के तहत अप्लाई किया है उन्हें पंजीकरण के दौरान श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग तिथि की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए आज, 1 अक्टूबर, 2022 से काउंसिलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट https://ecounselling.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.allduniv.ac.in/ पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने पीजी काउंसिलिंग और प्रवेश की तिथियों के संबंध में आधिकारिक सूचना बीते दिन, 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की थी।

सूचना के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजी काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला देगी, जिनमें एलएलबी, एलएलएम, आईपीएस, एमकॉम, एमए, एमएससी, एमएड और एमबीए पाठ्यक्रमों सहित अन्य प्रोगाम शामिल हैं। इसकी जानकारी छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।  

पीजी काउंसिलिंग में ये स्टेप्स होंगे शामिल 

रजिस्ट्रेशन

दस्तावेज़ अपलोड

जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना (ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित लोगों के लिए)

एनसीसी सर्टिफिकेट (वेटेज के वाले)

शुल्क भुगतान

यूनिवर्सिटी पीजी प्रोगाम काउंसिसिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी प्रोगाम काउंसिसिंग के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ecounselling.in पर जाएं। अब होमपेज पर, ‘स्टेप 1- रजिस्टर योरसेल्फ’ पर क्लिक करें और यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें। फिर, उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अब उन्हें फॉर्म भरना चाहिए और आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहिए। उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने चाहिए। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। वे अब आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें

Leave a Reply

Your email address will not be published.