रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 115.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 86.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी की 1,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना है।
आपको बता दें कि दिल्ली स्थित कंपनी ने पिछले महीने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। सिग्नेचर ग्लोबल ने आईपीओ दस्तावेजों में कहा कि हमें वित्त वर्ष 2019-20 से लेकर वित्त वर्ष 2021-22 तक लगातार क्रमश: 56.57 करोड़ रुपये, 86.27 करोड़ रुपये और 115.5 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा हुआ।
हालांकि, समाप्त समूचे वित्त वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 939.6 करोड़ रुपये हो गई जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 154.7 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1,076 करोड़ पर पहुंच गया जो इससे एक साल पहले 246.65 करोड़ रुपये था।दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसके प्रवर्तक एवं निदेशक 250 करोड़ रुपये तक बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान, भूमि अधिग्रहण के जरिये विस्तार और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।