हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नए स्मार्टफोन लांच होंगे। नए हफ्ते में कुल 6 स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं। इनमें मोटोरोला रियलमी और IQOO जैसी कंपनी के स्मार्टफोन शामिल हैं। जानिए इनके बारे में।
हर हफ्ते नए-नए स्मार्टफोन लांच होते रहते हैं। इस हफ्ते भी कई स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको उन्हीं स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस हफ्ते कुल 6 स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं। इनमें रियलमी ही अकेले अपने 3 स्मार्टफोन लांच करेगी। तो वहीं मोटोरोला भी 2 स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसके अलावा iQoo भी अपना एक स्मार्टफोन लांच करेगी।
ये हैं इस हफ्ते के लांच होने वाले स्मार्टफोन
1.Motorola Edge 30 Ultra- मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra को 13 सितंबर को लांच करेगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में 200 MP का मेन बैक कैमरा भी लगा होगा। जिसके कारण यह दुनिया का पहला 200 MP वाला स्मार्टफोन होगा। फोन में 125 W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
2. Motorola Edge 30 Fusion- Moto Edge 30 Ultra के साथ ही कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन Moto Edge 30 Fusion को भी 13 सितंबर को लांच करेगी। यह एक मिड रेंज फोन हो सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर मिलेगा। फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है।
3. Realme Narzo 50i Prime- रियलमी 13 सितंबर को अपना Realme Narzo 50i Prime लांच करने वाली है। यह फोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में पेश होगा। realme ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है जिसमें 46 घंटों का कालिंग टाइम, 36 घंटों का स्टेंड बाय और 4 दिनों का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
4. Realme C30s- रियलमी अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme C30s को 14 सितंबर को लांच करने जा रही है। यह एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन होगा। रियलमी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।