दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुनर्विचार याचिका को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली दौरे के समय पीडि़ता के पिता से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया था।
दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुनर्विचार याचिका को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के फैसले को पलटते हुए दोषियों को निर्दोष करार दिया था। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडि़ता के स्वजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था।
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के समय पीडि़ता के पिता से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया था।