उर्फी ने रणबीर को कहा – भाड़ में जाओ क्या ये सुनकर एक्टर हो जाएंगे खफा?

उर्फी जावेद वैसे तो एक टीवी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका ‘टिकट टू फेम‘ उनका अतरंगी फैशन सेंस और अजीबो-गरीब कपड़े हैं। अपने करियर में उर्फी ने कई टीवी शोज में काम किया है। वहीं एक के बाद एक वह कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ रही हैं।

 टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी को अच्छे से पता है की लाइमलाइट में कैसे रहना है। वो कभी अपने फैशन सेंस तो कभी अपने किसी स्टेटमेंट की वजह से खबरों में छाई रहती हैं।

उर्फी के इन अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को जहां कई लोग पसंद करते हैं, वहीं, कई उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल में देखा गया जब एक परिवार के दो स्टार्स ने उर्फी के फैशन पर अलग-अलग कमेंट किया था। कुछ समय पहले, एक्ट्रेस करीना कपूर खान के रेडियो शो में उनके कजिन और एक्टर रणबीर कपूर आए थे जहां, उन्होंने उर्फी के फैशन सेंस को ‘बैड टेस्ट’ बताया था। इसके बाद ही उर्फी का यह स्टेटमेंट इतना वायरल हो गया कि अब एक्ट्रेस को इसी पर एक सफाई जारी करनी पड़ी है

उर्फी ने रणबीर को कहा – भाड़ में जाओ!

उर्फी जावेद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपना एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उर्फी पर रणबीर कपूर ने उनके फैशन सेंस पर दिए गए ‘बैड टेस्ट’ वाले कमेंट पर रिएक्ट किया। उर्फी ने कहा कि रणबीर के इस कमेंट से उन्हें काफी दुख हुआ, लेकिन उन्हें अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आगे कहा- भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है, अब तो क्या है….रणबीर की क्या ही औकात है!’

एक्ट्रेस ने अब दिया अपने वायरल कमेंट पर क्लेरिफिकेशन

बता दें कि रणबीर को लेकर उर्फी जावेद के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ही अब उर्फी ने अपने इस कमेंट पर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने अपने अपने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा है, ‘मैंने ये कभी नहीं कहा! मैं सिर्फ मजाक कर रही थी कि रणबीर भाड़ में जाए, करीना ने तारीफ कर दी अब! मैं सार्कास्टिक हो रही थी, मजाक कर रही थी। रणबीर ने जो कहा, वो उनका नजरिया है, मुझे उनके कमेंट में कुछ भी खराब नहीं लगा। मैंने रणबीर को सच में भाड़ में जाने को नहीं बोला था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.