ऊधमसिंह नगर: घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

जसपुर। 25 अप्रैल 2024 को घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट करने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अब तक आठ युवकों को जेल भेज चुकी है। इस मामले में 14 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, बलवा आदि धाराओं में केस दर्ज है।

पुलिस के अनुसार मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी घनेंद्र कुमार पुत्र चेतन स्वरूप के पुत्र की शादी के लिए हो रही घुड़चड़ी के दौरान मो. चौहनान के पास डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में समीर, उस्मान, जूली, बिलाल, फैजान, फैजान का भाई, अन्नू, उवैश, फुरकान, सलीम, अल्फेज, आमिर, दानिश, जावेद निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान समेत 30 लोगों ने ईंट, लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया था।

घनेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिलाल उर्फ बिल्लू, आमिर, समीर, दानिश और शाहनवाज को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। मंगलवार को अरमान उर्फ अनु, उवेश, जूली उर्फ आरिफ निवासी पट्टी चौहान को एसएसआई राजेश पांडेय ने सूत मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.