ऊधमसिंह नगर: चंपावत से चरस की तीसरी खेप लेकर आया तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। चंपावत जिले से चरस की तीसरी खेप लेकर पहुंचा तस्करी का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। आरोपी अपने गांव से थोड़ी-थोड़ी चरस इकट्ठी करने के बाद यहां लाकर बेचता था।

रविवार को सीओ कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शनिवार को कोतवाली पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने रामपुर हाइवे किनारे प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की। टीम को देखकर बाइक सवार ग्राम पचनाई पोस्ट अमोड़ी थाना लोहाघाट (चंपावत) निवासी शंकर सिंह भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे धर लिया। तलाशी में उसके बैग से एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कोतवाली लाकर आरोपी के खिलाफ 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। वह अपने गांव से चरस को छोटे-छोटे टुकड़ों में एकत्र कर यहां लाकर बेचता है। वह प्रीत विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति को चरस की खेप देने आया था। इससे पहले भी वह दो बार चरस की खेप लाकर महंगे दाम पर बेच चुका है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही चरस तस्करी के नेटवर्क का पता भी लगाया जा रहा है।

टीम को ढाई हजार ईनाम, कांस्टेबल भुवन इंप्लाई ऑफ द मंथ
रुद्रपुर। लाखों की चरस पकड़ने वाली टीम में एसओजी के कांस्टेबल भुवन की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। बताया कि पुलिस, एसओजी एएनटीएफ की टीम को एसएसपी की ओर से ढाई हजार के इनाम की घोषणा की गई है। इसी के साथ ही कांस्टेबल भुवन को इंप्लाई ऑफ मंथ के खिताब से नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.