ऊधमसिंह नगर: भूमि की पैमाइश और हदबंदी करने पहुंची राजस्व टीम

बाजपुर। भूमि की पैमाइश और हदबंदी करने पहुंची राजस्व टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान भूमि को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर राजस्व टीम ने कार्रवाई स्थगित कर दी। भूमि प्रकरण में एसडीएम कोर्ट में 27 जून को सुनवाई निहित है। नगर के रामराज रोड स्थित जमीन को लेकर काशीपुर निवासी गुरदयाल सिंह चीमा और जसपुर निवासी हरजीत सिंह के बीच विवाद चल रहा है। अगस्त 23 में एसडीएम आरसी तिवारी की ओर से सुनवाई की गई थी।

एसडीएम ने हरदयाल सिंह चीमा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भूमि की पैमाइश और हदबंदी करने के आदेश दिए थे। 20 जून 24 को फिर सुनवाई हुई। बुधवार को राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल राजस्व और पुलिस बल के साथ पैमाइश और हदबंदी करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी होने लगी। अधिकारियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया। मामले में 27 जून को होने वाली सुनवाई के बाद पैमाइश और हदबंदी करने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई। जिस पर राजस्व विभाग की टीम वापस लौट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.