कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) लेकर आए हैं। इस शो में अभी तक कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। सिर्फ देसी ही नहीं, बल्कि विदेशी सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) भी शो का हिस्सा बने।

अब कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ, जाह्नवी कपूर अभिनेता राजकुमार राव और अनिल कपूर समेत कई स्टार्स इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो जारी हुआ।

मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया और मजेदार प्रोमो जारी किया। इसमें देखने को मिला कि फराह खान, सानिया मिर्जा जैसे सेलेब्स आने वाले दिनों में इस शो में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, कार्तिक की मां एक्टर की शादी के बारे में बात करते हुए दिखाई देंगी, जिसके बाद उनकी नकली शादी दिखाई जाएगी।

सिर्फ इतना ही नहीं, सानिया मिर्जा कपिल की टांग खींचती हुई नजर आईं और अनिल कपूर कहते हुए दिखाई दिए कि मुझे डर लग रहा है किस-किस से जूते पड़ेंगे। जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रमोशन करने शो में पहुंची हैं। बता दें कि यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है।

एड शीरन के साथ की मस्ती
विदेशी सिंगर एड शीरन भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देने वाले हैं। इसके प्रोमो में कपिल यह कहते हुए नजर आए थे कि एड उनसे मिलने मुंबई आए हैं, लेकिन सिंगर कहते हैं कि वह मुंबई एक परफॉरमेंस के लिए आए हैं। यह सुनकर कपिल और अर्चना निराश हो जाते हैं। हालांकि, एड बोलते हैं कि उन्हें कपिल के शो में आना बहुत पसंद आया। मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना है और अब मैं इसमें मेहमान बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.