मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय लोकेश के रूप में हुई है। युवक तेज बहाव वाले गहरे नाले में गिर गया था। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई मूसलाधार बारिश के चलते एक और मौत हो गई है।

मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय लोकेश के रूप में हुई है। लोकेश कथित रूप से फिसलने और उसमें गिरने के बाद एक तूफानी नाले में डूबने से मौत हो गई। उसका शव घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला था। केम्पापुरा अग्रहारा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper