कल से शुरु हो रही है राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती की परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके लिए यह खबर बेहद काम की है। कल यानी के 13 सितंबर से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरु हो रही है। कार्यलय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर की ओर से बीते दिन यानी के 11 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। आपको बता दें कि, राजस्थान के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में 13 और 14 सितंबर 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।  इस भर्ती के लिए कुल 10000 पदों पर नियुक्ती की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार महत्वपूर्ण गाइडलाइंस को देख लें।

एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुंच जाएं

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवार कल सही समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं। कहा गया है कि कैंडीडेट परीक्षा वाले दिन तय समय से डेढ़ या दो घंटे पहले पहुंच जाएं।

एडमिट कार्ड साथ ले जाएं

इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडीडेट अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जरुर जाएं। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड, पहचान पत्र या पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जरुर होने चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

ये चीजें साथ न ले जाएं

इसके अलावा, आप परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयरफोन आदि ले जाना सख्त माना है। इसके साथ नोटबुक, पैन किट या पर्चिंया ले जाना भी बैन है।

क्या है ड्रैस कोड

जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए ड्रैस कोड बनाया गया है। बता दें कि, कैंडीडेट को साधरण कपड़ों में ही एग्जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी। परीक्षा वाले दिन जूता, हील्स और बूट पहनकर नहीं जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.