कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

हॉर्स ट्रेडिंग मामले में कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। हालांकि आरोप गठन के दौरान विधायक ने खुद को निर्दोष बताया।राज्यसभा चुनाव 2010 से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बरही के वर्तमान कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला की मुश्किलें बढ़ गई है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने उक्त मामले में उनके खिलाफ आरोप तय कर दिया है। आरोप गठन के दौरान विधायक ने खुद को निर्दोष बताया।

क्या है मामला 

2010 में एक निजी टीवी चैनल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान स्टिंग ऑपरेशन का प्रसारण किया गया था। जिसमें यह दिखाया गया था कि चुनाव में मत की कीमत के तौर पर झामुमो, कांग्रेस एवं भाजपा के विधायक ने 50 लाख से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। मामले में निगरानी थाना में केस दर्ज की गई थी। इस केस को बाद में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 2013 में टेकओवर किया। जांच के बाद पांच विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.