काजू त्वचा के लिए फायदेमंद है,आइए जानते हैं कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें

छोटी-छोटी भूख मिटाने के लिए ड्राई फ्रूट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं ड्राय फ्रूट्स में शामिल काजू त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। आइए जानते हैं कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें ये फेस पैक्स।

प्रोटीन का खजाना काजू शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखता है। इसे खाने से एनीमिया की समस्या नहीं होती, याददाश्त बढ़ती है और सबसे मुख्य बात कि त्वचा पर भी निखार आता है। तो चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आप इसका फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं और लगाएं काजू का फेस पैक।

1. दूध- काजू फेस पैक

सामग्री– 2 काजू, 1 टीस्पून बेसन, 1 एक टेबलस्पून दूध

विधि

– काजू को दूध में भिगोने के 15 मिनट बाद पीसकर पेस्ट बना लें।

– मिश्रण को बोल में निकालें और उसमें बेसन और पानी मिलाकर घोल बनाएं।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

– हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाएं।

2. काजू- एलोवेरा फेस पैक

सामग्री– 7-8 काजू का पेस्ट, 1 टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल

विधि

बोल में काजू पेस्ट और फ्रेश एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिला लें।

– चेहरा साबुन से अच्छी तरह धोने के बाद इसे लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो दें।

– हफ्ते में दो बार यह पेस्ट लगाने से कुछ ही दिनों में त्वचा खिली-खिली नजर आने लगेगी।

3. एवॉकाडो- मिल्क फेस पैक

सामग्री– 2 टेबलस्पून काजू का दूध, 1 एक टेबलस्पून एवॉकाडो मैश्ड, 1 एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल

विधि

– बोल में तीनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

– हफ्ते में दो बार यह पेस्ट लगाएं।, जल्द ही त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।

4. काजू- ओट्स फेस पैक

सामग्री– काजू का पेस्ट, टीस्पून मुल्तानी मिट्टी पिसी हुई, टीस्पून ओट्स पिसे हुए

विधि

– बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

– हफ्ते में एक बार यह पेस्ट लगाएं, कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।

डिस्क्लेमरः– किसी भी तरह की एलर्जी या त्वचा संबंधी किसी समस्या से परेशान लोग यह फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। पैच टेस्ट के बाद ही पैक ट्राई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.