दिल्ली Excise Policy Scam Case में 21 मार्च को ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार कर सकती है जिसका गुरुवार को ईडी ने हलफनामा दायर कर विरोध किया था। आज उसी पर फैसला आना है।
दिल्ली Liquor Scam Case में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि वह चुनाव प्रचार को देखते हुए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार कर सकती है। उसी जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी।
हाईकोर्ट के बाद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की।
हाईकोर्ट से भी खारिज हुई थी याचिका
अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के समय को गलत बताते हुए इसे चुनौती दी थी। तब हाईकोर्ट ने कहा था कि आप लगातार समन देने पर भी पेश नहीं हुए तो ईडी के पास यह अंतिम विकल्प था। यह कहते हुए अदालत ने अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी।