कोरियन गर्ल्स की तरह ग्लास स्किन पाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। घर में मौजूद सामान की मदद से आप फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं। यहां देखें तरीके-बीते सालों से कोरियन स्किन को लेकर तरह-तरह की चीजें सामने आती रहती हैं। कोरियाई गर्ल्स जैसी ग्लास स्किन को हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां बता रहे हैं कुछ घरेलू तरीकों के बारे में। ये तरीके बहुत आसान है और इनमें इस्तेमाल होने वाली चीजें घर में आसानी से मिल जाएंगी।
ग्लास स्किन के घरेलू तरीके
1) कोको बटर- इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच कोको बटर और 2 बड़े चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पेस्ट में एक कॉटन बॉल को डुबोएं और इस पेस्ट की एक लेयर को स्किन पर लगाएं। फिर इसे 10 मिनट के बाद, ठंडे पानी से धोएं।
2) टमाटर का रस और नींबू का रस- इसे बनाने के लिए एक टमाटर को ब्लेंड करें और उसका रस एक बाउल में निकाल लें। फिर नींबू के रस की 2 बूंदों को निचोड़ें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण से अपनी स्किन पर 5 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मालिश करें। पानी से साफ करें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।
3) हल्दी- एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 1 बूंद शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धोएं। बाद में हल्के मॉइश्चराइजर की लेयर लगाएं।
4) मिल्क- एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब एक कॉटन बॉल को इस घोल में डुबोएं और स्किन पर मलें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने के बाद पानी से धो लें।
5) जैतून का तेल और शक्कर- एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल और आधा कप शक्कर मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह मिक्स करें। अब, धीरे से अपनी स्किन पर 10 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। इसे ठंडे पानी से धोएं और अंत में मॉइस्चराइजर लगाएं।