कोरोना के मामलों ने फिर तेजी ,24 घंटे में इतने लोगों की मौत

कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6614 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी 7 सितंबर को महामारी के 5379 केस दर्ज किए गए थे।

 देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,614 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी 7 सितंबर के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के केस में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। कल कोरोना के 5,379 केस दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,614 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 50,342 हो गई है। देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.11 फीसद है। रिकवरी रेट 98.7 फीसद है। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी रेट 1.96 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.88 फीसद हो गई है।

24 घंटे में 33 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 33 लोगों की जान भी गई है। मृतकों में सबसे ज्यादा 14 लोग केरल के थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 78 लाख 636 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 39 लाख 204 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 90 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

102 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना की पहली डोज

कोरोना रोकथाम के लिए टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। देश में अब तक 214 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक दी जा चुकी है। 102.51 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.