क्या इस दिन सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ..

 बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स आ रही हैं। सिद्धार्थ प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जहां एक तरफ वो अपनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कियारा आडवाणी संग उनकी शादी की खबरें भी खूब सुर्खियों में हैं। वहीं, हाल ही में सिद्धार्थ से पैप्स ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया। इस दौरान एक्टर का रिएक्शन देखने लायक था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को बीते काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया जाता है। हालांकि, दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि जल्दी ही यानी 6 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा शादी में बंध जाएंगे। फिलहाल कपल की तरफ से शादी की डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये काफी बड़ी खुशखबरी होगी।

शादी के सवाल पर सिद्धार्थ ने किया पैप्स को इग्नोर

सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी ‘मिशन मजनू’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे। सक्सेस पार्टी में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना सहित कास्ट के और भी लोग मौजूद थे। ऐसे में सिद्धार्थ से पैपराजी ने कियारा आडवाणी संग उनकी शादी की तारीख को लेकर सवाल पूछ लिया। पैपराजी ने पूछा- ‘शादी कब है, शादी कब है?’ इस पर सिद्धार्थ थोड़ा शरमा गए और सवाल को इग्नोर करके वापस पार्टी में चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.