गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक विदेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

एटीएस सूत्रों ने बताया कि पता चला है कि इन लोगों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध हैं। पोरबंदर और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान के लिए पिछले कुछ दिनों से एटीएस की एक विशेष टीम सक्रिय थी।
गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध आरोपी आईएसआईएस से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। गुजरात एटीएस एक और संदिग्ध की तलाश कर रही है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper