टेक कंपनी गूगल अपने वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल मीट के यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है। गूगल मीट में नया फीचर यूजर्स को बिजनेस मीटिंग के दौरान उनकी जरूरत और पसंद का बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। कंपनी गूगल मीट में कस्टम बैकग्राउंड इमेज का विकल्प दे रही है।
यूजर की खास मीटिंग में काम आएगा फीचर
दरअसल में यूजर्स को यह फीचर उनकी कंपनी की ब्रांड गाइडलाइन्स को मैच करने के लिए यूजफुल होगा।
खास कर यूजर जब अपनी कंपनी की किसी बड़ी मीटिंग का हिस्सा बनेगा तो ऐसे में उसके पास कंपनी से जुड़े बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। गूगल मीट के इस नए फीचर की जानकारी बीते मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।
ऐसे काम करेगा फीचर
गूगल मीट के नए फीचर का इस्तेमाल यूजर के लिए बेहद आसान होगा। यूजर “background replace” के जरिए अपनी जरूरत की इमेज को सेट कर सकेगा। इसके लिए यूजर को अपने ब्रांड या कंपनी से जुड़े इमेज को सीधे सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद इन्हें सेट किया जा सकेगा।
मीटिंग शुरू होने से पहले ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल मीटिंग शुरू होने और मीटिंग के बीच में किया जा सकता है।
मीटिंग के बीच में ऐसे बदलें बैकग्राउंड इमेज
बता दें, यूजर के लिए गूगल मीट पर स्टैटिक बैकग्राउंट, सीजनल बैकग्राउंड, ब्लर बैकग्राउंड और स्पेशल इफैक्ट जैसे फिल्टर का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है।