गोरखपुर: खलीलाबाद अंडरपास के लिए 22 मई से 7 जून तक ट्रेनें प्रभावित

लीलाबाद कस्बे में बन रहे अंडरपास के लिए ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक मिल गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने खलीलाबाद-मगहर खंड के मध्य इस ब्लॉक के कारण 22 मई से सात जून तक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 मई को सवा घंटे देर सेचलाई जाएगी।

जननायक एक्सप्रेस 23 मई और 8 जून को 25 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 7 जून को .55 मिनट, जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस – 8 जून को एक घंटे 50 मिनट की देरी से चलाई जाएगी। 22 मई और 7 जून को मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा से

ढाई घंटे देर से चलेगी। आनंद विहार से 22 मई को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से डेढ़ घंटे देरी से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 7 जून को चलने वाली कामाख्या साप्ताहिक आनंद विहार से एक घंटे 50 मिनट की देरी से छूटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.