गोरखपुर: जम्मू के आतंकी हमले की प्रशंसा करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

सोशल मीडिया पर आतंकी हमले की प्रशंसा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

आरोपी की पहचान गुलिरहा के हरसेवकपुर नंबर दो निवासी अरमान के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जिससे टिप्पणी को वायरल किया गया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद अरमान ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी वायरल कर दिया। जो इंस्टाग्राम, एक्स व यूट्यूब और अन्य ग्रुप में वायरल होने लगी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.