एक्ट्रेसेस की स्किन हमेशा क्लियर और ग्लोइंग दिखती है। यही वजह है कि हर लड़की एक्ट्रेसेस जैसी स्किन की चाह रखती है। सर्दियों के मौसम में इस तरह की त्वचा पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ठंडी के मौसम में हवा में नमी की कमी के कारण चेहरे की रंगत कम हो जाती है। ऐसे में क्लीनिंग और स्क्रबिंग करने की सलाह दी जाती है। इन दोनों स्टेप को करने पर स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है। इसी के साथ स्किन से डेड स्किन भी खत्म हो जाती है। वैसो तो इन दोनों ही स्टेप के लिए बाजार में तरह-तरह की क्रीम मिलती हैं लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं घर में ब्रेड से तैयार होने वाले नुस्खे के बारे में। जानिए-
ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतरीन है ब्रेड का ये नुस्खा
इसे बनाने के लिए सबसे पहले दूध और ब्रेड लें। अब रात में दोनों चीजों को भीगो कर रख दें। सुबह जब आप उठेंगे तो दखेंगे कि ब्रेश अच्छे से गल गई है। इसे अपने हाठ से मसलें और फिर इसमें थोड़ा चावल का आटा डालें। अच्छे से मिक्स करें। अगर बहुत ज्यादा सूख गया हो तो बहुत थोड़ा दूध मिला सकते हैं। इस पैक को नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ देर के लिए सूखने को छोड़ दें और फिर हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अच्छे से मसाज के बाद गुनगुने पानी से नहा लें।