चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के धांसू कैमरा स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G पर बड़े डिस्काउंट का फायदा ,पढ़े पुरी खबर.. 


ग्राहक इस फोन को 10 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं और इसपर कूपन डिस्काउंट भी दिया गया है।चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के धांसू स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G पर सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म इस स्मार्टफोन पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट का फायदा दे रहा, इसके अलावा खास कूपन के जरिए 4000 रुपये की सीधी छूट इस फोन पर मिल रही है। यही नहीं, ग्राहक चाहें तो चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं और पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं। 

This image has an empty alt attribute; its file name is P-64.jpg

OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन कंपनी की अफॉर्डेबल Nord सीरीज का हिस्सा नहीं है, यानी कि इसमें प्रीमियम हार्डवेयर और कैमरा दिया गया है। डिजाइन के मामले में तो यह फोन बेहतरीन है ही, इसमें मिलने वाले OxygenOS सॉफ्टवेयर के साथ यूजर्स को ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस मिलती है। अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश है, तब भी यह विकल्प आपको निराश नहीं करेगा। इस डिवाइस को हाल ही में Android 13 का अपग्रेड दिया गया है। 

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 38,999 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन डील के चलते मिल रहे 10 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अमेजन वेबसाइट और ऐप दोनों पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई करने का विकल्प दिया गया है, जिसके बाद कीमत केवल 30,999 रुपये रह जाएगी। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 



Yes Bank क्रेडिट कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में 7.5 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो जाती है और मिड-रेंज सेगमेंट में यह बेहतरीन स्मार्टफोन है। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 22,700 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहकों को मिल सकता है। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन, सीएरा ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऐसे हैं OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला IRIS डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB तक रैम के अलावा 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Android 12 के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स आने वाले OnePlus 10R 5G को हाल ही में Android 13 पर आधारित OxygenOS अपग्रेड दिया गया है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा लेंस 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह डिवाइस बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि केवल 32 मिनट में यह फोन जीरो से 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.