जानिए इस तारीख से शुरू होगी राउंड 3 की काउंसिलिंग..

एमसीसी यानी कि मेडिकल काउंसिल कमेटी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 के बीच राउंड 3 (मॉप-अप राउंड) के लिए नीट पीजी काउंसलिंग आयोजित करेगा। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे।

 नीट पीजी सेकेंड राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने दूसरे राउंड के लिए नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रिपोर्टिंग की समय सीमा बढ़ा दी है। बढ़ाई गई तिथि के अनुसार, अब NEET PG राउंड 2 काउंसलिंग 2022 में सभी चयनित उम्मीदवार 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक मेडिकल कॉलेजें में रिपोर्ट कर सकते हैं। मेडिकल अभ्यर्थी ध्यान दें कि, उन्हें आवंटित किए गए मेडिकल / डेंटल कॉलेज में मूल दस्तावेजों और उसी की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ सेंटर पर पहुंचना होगा।मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि के बारे में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, एमसीसी ने उम्मीदवारों के अनुरोधों के आधार पर रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। बता दें कि इसके पहले, NEET PG 2022 काउंसलिंग राउंड 2 रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर थी, लेकिन अब कैंडिडेट्स को दो दिन का और समय दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे एमसीसी वेबसाइट से डाउनलोड किए गए NEET पीजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 आवंटन पत्र को साथ लेकर जाएं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट ऑर्डर

नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड

नीट पीजी 2022 रिजल्ट और रैंक लेटर

कक्षा 10 की मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र

एमबीबीएस मार्कशीट

एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट

इंटर्नशिप पूर्णता का प्रमाण पत्र

एमसीआई/एसएमसी द्वारा बनाया गया स्थायी/प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाण पत्र

वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

इस तारीख से शुरू होगी राउंड 3 काउंसिलिंग

एमसीसी यानी कि मेडिकल काउंसिल कमेटी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 के बीच राउंड 3 (मॉप-अप राउंड) के लिए नीट पीजी काउंसलिंग आयोजित करेगा। ऐसे में, उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.