बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पूरी शिद्दत के आज करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बधाई भी दे रहा है। हेमा मालिनी से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने इस खास मौके पर पोस्ट साझा किए है।
आज यानी 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस इस त्योहार को पूरी शिद्दत से सेलिब्रेट कर रही हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बधाई भी दे रहे हैं। इस बीच हेमा मालिनी से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने इस खास मौके पर पोस्ट साझा किया है।
हेमा मालिनी
एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- आज सबसे महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ है। महिलाओं द्वारा अपने पति के कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरे दिन का उपवास रखा जाता है, जो रात में चांद देखने के बाद ही टूटता है। वहीं, मॉर्डन डेज में हम देखते हैं कि कई युवा पुरुष भी अपनी पत्नियों के साथ उपवास करते हैं, ये वास्तव में सराहनिय है। बता दें हेमा भी हर साल पति धर्मेंद्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के लिए हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस बार भी उन्होंने यह व्रत रखा है जिसकी एक झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देर रात हाथ और पैरों में पति के नाम की मेहंदी लगवाई। इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी भी नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी को करवा चौथ की बधाई भी दी है।
सोनल चौहान
‘जन्नत गर्ल’ सोनल चौहान ने ट्विटर पर फोटो शेयर सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- आज मना रही सभी महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं….।