शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन चार मास के योग निद्रा से जागते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 4 नवम्बर 2022 के दिन है। यह वही दिन है जब चातुर्मास खत्म हो जाएगा और सभी मांगलिक कार्य पुनः शुरू हो जाएंगे। लेकिन विवाह मुहूर्त के लिए लोगों को 21 नवम्बर 2022 तक का इंतजार करना होगा। इस वर्ष देवउठनी एकादशी पर शुक्र अस्त के कारण विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।हिन्दू धर्म में चातुर्मास को महत्वपूर्ण माना जाता है। इन चार महीनों में भगवान विष्णु क्षीरसागर में आराम करते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन नींद से जागते हैं। आइए जानते हैं कब खत्म हो रहा है चतुर्मास।
सनातन धर्म में चातुर्मास के चार महीनों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी के दिन पुनः जागते हैं। देवउठनी एकादशी से चातुर्मास पुर्णतः समाप्त हो जाता है और इस दिन सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश, नाम करण, मुंडन इत्यादि के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं कब से समाप्त हो रहा है चातुर्मास और कब से शुरू हो रहे हैं मांगलिक कार्यों की तिथियां।
चातुर्मास में क्यों योग निद्रा में जाते हैं है श्री हरि
किवदंतियों के अनुसार भगवान विष्णु अपने भक्तों की प्रार्थनाओं को सुनने में इतने लीन हो गए थे कि वह कई दिनों तक आराम नहीं करते थे। जिसके कारण माता लक्ष्मी और उनकी सेवा में लगे देवी-देवताओं को भी आराम नहीं मिल पाता था। लेकिन जब वह सोते थे तब कई वर्षों के लिए निद्रा धारण कर लेते थे। ऐसे में माता लक्ष्मी उन्हें नींद लेने के लिए एक नियम बनाने का सुझाव दिया। ताकि श्री हरि के साथ-साथ उन्हें भी कुछ समय आराम मिल सके। तब से भगवान विष्णु ने चातुर्मास में योग निद्रा लेते हैं।